गुरु नानकदेव की 550वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में देश भर के गुरुद्वारों में श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई. खास मौके पर सजे गुरुद्वारों में देर रात तक जमकर आतिशबाजी भी हुई. कार्तिक पूर्णिमा के इस खास मौके पर अयोध्या वाराणसी और प्रयागराज में हजारों दीपक जलाकर देव दीपावली भी मनाई गई. देखें वीडियो.
The 550th anniversary of Guru Nanak Dev was celebrated across the nation with full excitement and joy. The Gurudwaras around the country were draped in colorful lights. Gurudwara witnessed fireworks. Watch the video.