हो जाइए सावधान, क्योंकि ठंड मचाने आ रही है कोहराम. हर तरफ होगा हाहाकार. सर्दी का सितम अभी से देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखने लगा है. कहीं पारा शून्य से चला गया है तो कहीं बर्फीली हवाएं कहर बरपा रही हैं. दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक मौसम की मार पड़नी शुरू हो गई है और कहा जा रहा है कि अगर यही हाल रहा तो इन सर्दियों में बुरी तरह से ठिठुरेगा हिन्दुस्तान.