मुंबई के थाने में एक जोड़े के साथ पुलिसवालों की बेरहमी का वीडियो सामने आया है. मोबाइल की ये हैरान करने वाली वीडियो 10 मई की बताई जा रही है. दरअसल ये जोड़ा एक शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिसवालों ने इनकी शिकायत की सुनवाई नहीं की. इसी बीच जब महिला ने पुलिसवालों के रवैये पर ऐतराज जताया तो पुलिसवालों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने महिला और उसके दोस्त को जमकर पीटा.