दिल्ली में दो महिलाओं की जांबाजी से पकड़ा गया एक झपटमार. दोनों महिलाएं स्कूटी से घर लौट रही थीं, जब बदमाश ने इनकी चेन झपट ली. लेकिन, महिलाओं ने दिलेरी दिखाई और पीछा कर झपटमार को पकड़ लिया. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब झपटमार ने जुर्म छिपाने के लिए चेन ही निगल ली.