scorecardresearch
 
Advertisement

वक़्फ़ सम्पत्ति मनमाने ढंग से बेचने के आरोपों में यूपी की अदालत ने द‍िया कुर्की का आदेश

वक़्फ़ सम्पत्ति मनमाने ढंग से बेचने के आरोपों में यूपी की अदालत ने द‍िया कुर्की का आदेश

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ वक़्फ़ सम्पत्ति मनमाने ढंग से बेचने के आरोपों में यूपी की अदालत ने कुर्की के आदेश दिए हैं. शिया वक़्फ़ बोर्ड ने जव्वाद के खिलाफ याच‍िका लगाई है. पहले भी उनके खिलाफ कार्यवाही की बात उठ चुकी थी लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार होने की वजह से कोई उनका बाल भी बांका न कर सका. 

The UP court has ordered attachment in allegations of arbitrarily selling Wakf property against former Sunni Waqf Board Chairman Maulana Kalbe Jawwad. The Shia Waqf Board has petitioned against Jawwad.

Advertisement
Advertisement