छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. संपत्ति के लालच में एक आरोपी शख्स ने अपनी चचेरी बहन को सात महीनों से बंधक बनाकर रखा था. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और लड़की को आजाद कराया. दरअसल, कोरिया जिला मुख्यालय के केनापारा में एक व्यक्ति ने अपनी चचेरी बहन को बंधक बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता था. इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के एसीपी पंकज शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को बंधक मुक्त कराया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वीडियो देखें.