scorecardresearch
 
Advertisement

नया नहीं है कोरोना वायरस, जानिए Covid 19 की पूरी जन्म कुंडली

नया नहीं है कोरोना वायरस, जानिए Covid 19 की पूरी जन्म कुंडली

सोचा नहीं था कभी एक विलेन की कहानी हम आपको सुनाएंगे. आज मानवता के लिए जो सबसे बड़ा विलेन है वो है कोरोना वायरस. कोरोना की कहानी कोई नई नहीं हैं. इस खानदान के बिगड़ैल वायरसों ने पहले भी कई बार मानव सभ्यता पर हमला किया है. लेकिन हर बार इंसानी जज्बे ने उस पर जीत हासिल की है. मगर हर पराजय के बाद इस समूह के वायरसों ने पहले से ज्यादा शक्ति हासिल कर इंसानों पर हमला किया है. एक बार फिर कोरोना वंश के कोविड-19 ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. कहानी में आज हम कोरोना खानदान की पूरी जन्मकुंडली आपके सामने रखेंगे. कोविड-19 के दादा-परदादा, नाते-रिश्तेदारों का इतिहास खंगालेंगे. लेकिन सबसे पहले कोविड-19 की कहानी.

Advertisement
Advertisement