scorecardresearch
 
Advertisement

देश में 1 जून से लेकर 30 जून तक 'अनलॉक-1', जानें शर्तें

देश में 1 जून से लेकर 30 जून तक 'अनलॉक-1', जानें शर्तें

देश भर में कोरोना वायरस की ग्राफ में तेजी से उछाल आ रहा है. रोजाना कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 1 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच कोरोना से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म होने वाली है. इस बीच सरकार ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन 5.0 एक जून से शुरू होगा और 30 जून तक रहेगा. कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. देखें वीडियो.

The Ministry of Home Affairs has issued new guidelines for the fifth phase of lockdown titled Unlock 1.0. The new MHA guidelines will come into effect from June 1 and will be effective till June 30. All activities to resume outside containment zones. Religious places, hotels, restaurants will open from June 8. Decisions on re-opening schools in July. All large congregations still banned. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement