कोरोना महामारी ने देशभर में कोहरम मचा दिया है. वहीं बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. राजधानी पटना के एनएमसीएच अस्पताल से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अस्पताल के बाहर एक कोरोना का मरीज 3 घंटे तक अपनी गाड़ी में बैठा रहा, लेकिन मौके पर मेडिकल स्टाफ नदारद है. शख्स खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचा था. अपना दर्द बयां करते करते उखड़ने उस कोरोना पीड़ित की सांसें तक फूलने लगीं. देखें यह हिला देने वाला वीडियो.