scorecardresearch
 
Advertisement

असम से बांग्लादेश तक गो-तस्करों की बड़ी साजिश

असम से बांग्लादेश तक गो-तस्करों की बड़ी साजिश

गो तस्करी पर आज हम वो खुलासा करने जा रहे हैं, जिसे देखकर, सुनकर और समझकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी- आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है. असम से बांग्लादेश तक फैले गो तस्करी के जाल में आजतक ने जब तफ्तीश शुरू की नदी के साफ पानी में साजिश की काल धार दिखने लगी. बांग्लादेश सीमा से सटे असम के धुबरी जिले के झापसबाड़ी इलाके से बांग्लादेश के कुरीग्राम तक गो तस्करों ने ऐसा जाल फैला रखा है कि किसी को खबर तक नहीं.

Advertisement
Advertisement