राजस्थान के फतेहपुर में एक ऐसा कार्यक्रम हो रहा है जिसमें एक, दो नहीं बल्कि 211 गायों को भागवत कथा सुनाया जा रहा है. हर गाय के आगे एक पंडित बैठाया गया है, जो हर दिन भागवत पाठ करता है. कथा पांडाल के दोनों तरफ गायों को बांधा जाता है. पांडाल में हजारों लोग भी मौजूद रहते हैं कथा सुनते हैं. इस महोत्सव का उद्देश्य देश में गौवंश की हत्या रोकना बताया जा रहा है. कई बड़े संत इस महोत्सव में भाग ले चुके हैं.