माकपा ने सिंगूर मामले पर शनिवार को 10 घंटे के सिंगूर बंद का आह्वान किया है. माकपा का कहना है कि विपक्ष की साजिश की वजह से टाटा को सिंगूर से अपनी नैनो कार परियोजना हटाने पर मजबूर होना पड़ा. पार्टी के समर्थकों ने सिगूर में दुर्गापुर एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया है.