सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज पर जमकर भड़ास निकाली. कन्हैया कुमार ने मोहन भागवत के शिक्षा वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिसकी शादी ही नहीं हुई उसका तलाक कहां से होगा. अमित शाह पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने गिरिराज सिंह का नाम लिए बिना निशाना साधा. कन्हैया ने आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आप बॉस कहना छोड़ दें. उन्होंने इशारों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बेईमान इस देश का मंत्री बन गया है. साथ ही उन्होंने सवर्णों पर देश से गद्दारी करने का आरोप लगया है. कन्हैया ने कहा कि बाबू साहबों ने सिर्फ अंग्रेजों की चापलूसी और उनसे ‘चाय पर चर्चा’ की. वीडियो देखें.