scorecardresearch
 
Advertisement

क्रेडिट कार्ड से जुड़े 5 चार्जेज़ जो आपको पता होने चाहिए ATQuickie

क्रेडिट कार्ड से जुड़े 5 चार्जेज़ जो आपको पता होने चाहिए ATQuickie

क्रेडिट कार्ड... ये एक ऐसी चीज़ है जो आजकल लगभग हर इंसान के वॉलेट में मिल जाएगी.  क्रैडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान दोनो ही हैं. मसलन पैसा कम है तो क्रैडिट कार्ड से काम चल जाता है. ई कॉमर्स डील पर ऑफर मिल जाता है, फ्लाइट टिकट बुक करते हए कई तरह के ऑफर्स भी मिल जाते हैं. वहीं नक्सान की बात करें तो क्रैडिट कार्ड इंसान की पर्चेज़िंग पावर बड़ा देता है क्योंकी पैसे न भी हों तो वो क्रैडिट कार्ड से खरीद लेता है लेकिन पैसा तो वापिस करना ही है न तो ऐसे में आपको क्रैडिट कार्ड के चार्जिज़ और पेनल्टीज़ के बारे में अच्छे से पता होन चाहिए तो चलिए जानते हैं.

Advertisement
Advertisement