scorecardresearch
 
Advertisement

सास विधायक तो दंबगई पर उतरा दामाद, कैमरे में कैद गुंडागर्दी की तस्वीरें

सास विधायक तो दंबगई पर उतरा दामाद, कैमरे में कैद गुंडागर्दी की तस्वीरें

बुलन्दशहर में बीजेपी विधायक के दामाद की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. तस्वीर में दिख रहा शख्स चांदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कमलेश सैनी का दामाद है, इसका पेट्रोल पंप चलता है, बाजू वाले पेट्रोल पंप मालिक से इसका विवाद था. विधायक सास की हनक दिखाकर इसने पड़ोसी पंप मालिक को धमकाने की कोशिश की लेकिन जब लोग इसकी धमकी का वीडियो बनाने लगे तो ये और भड़क गया और इसने पंप मालिक पर हमला बोल दिया. हमले में पीड़ित शख्स को सिर और हाथ में चोट लगी है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन बीजेपी विधायक के दामाद पर कार्रवाई करने में हिचक रही है.

A video of hooliganism of son in law of BJP MLA has come into the light. The man who was caught threatening the petrol pump owner is the son-in-law of BJP MLA, Kamlesh Saini from Chandpur assembly. The accused also runs a petrol pump and had conflicts with the petrol pump nearby. Hence, the BJP MLA son in law threatens the owner of the petrol pump. When the people started making the video, the accused attacked the petrol pump owner. In the brawl, the victim has got injuries in head and hand. Watch video.

Advertisement
Advertisement