पटना शहर में बदमाशों के बेखौफ होने का एक और सबूत सामने आया है. दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक से ढाई लाख रूपए लूट लिया गया. वारदात भीड़ वाले इलाके में हुई. वारदात को अंजाम देकर आराम से दोनों बाइक सवार बदमाश मौके से निकल भागे. लूट की इस घटना को बदमाशों ने सिर्फ 20 सेकेंड के अंदर अंजाम दिया.
Two bike-borne robbers were caught on CCTV footage, looting a man on street in Patna, Bihar. The robbers fled the spot within 20 seconds after robbing 2.5 Lakhs cash from the man. Police are investigating to nab the robbers.