सियासत के सामने संसद भी कई बार हारा हुआ महसूस करती है. ऐसा तब होता है जब नेता नैतिकता का खोल भी उतारकर रख देते हैं, लाभ का लोभ फैसलों का आधार बन जाता है और उन पर अड़े रहना जीत जाने का पैमाना. यूपी की ट्रेनी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन एक ऐसी ही घटना है.