उत्तर प्रदेश के वाराणसी में औसानगंज इलाके में दबंग सरेआम एक शख्स पर कहर बनकर टूट पड़े. दबंगों ने शख्स को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने पीट रहे शख्स को बचाने की कोशिश नहीं की. पीड़ित शख्स का नाम शिवकुमार जायसवाल है, अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दबंग लाठी-डंडों और लोहे के रॉड से युवक को पिटते हुए दिख रहे हैं. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वीडियो देखें.