सर्दी के मौसम में बर्फबारी कुदरत की सौगात कही जाती है, लेकिन यहां सफेद कहर साबित हो रही है आसमान से बरसती बर्फ. बर्फबारी से जहां उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड हो रही है, वहीं चीन से लेकर कनाडा तक हालत जमा देने वाली है.