जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें CRPF के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के DPS स्कूल में घुस गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.