scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा बलों की नजर

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा बलों की नजर

जम्मू और कश्मीर में धारा 35A पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला था, जो अब जनवरी तक के लिए टल गया है. हालांकि सेना आगे की तैयारियों के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. कुछ महीने बाद यहां निकाय चुनाव है जिसमें सुरक्षा बल और जेके पुलिस की बड़ी भूमिका होगी. सुरक्षा बलों और पुलिस की क्या होंगी तैयारियां, इस बारे में आजतक की रिपोर्टर कमलजीत संधू को बता रहे हैं सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर.भटनागर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था अच्छी तरह संभाली जा रही है. अमरनाथ यात्रा भी  ठीक से कराई गई. भटनागर के मुताबिक, निकाय चुनाव को लेकर जेके पुलिस और सीआरपीएफ सुरक्षा योजना बना रही हैं. ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा बल पेट्रोलिंग पर रहेंगे. बूथों पर बलों की पूरी तैनाती रहेगी.CRPF DG says security forces is on alert prior to local bodies electionlocal bodies election will be held in jammu and kashmir. what will be the role of JK police and paramilitary forces during election, CRPF DG R.R Bhatnagar tells aajtak reporter kamaljeet sandhu.

local bodies election will be held in jammu and kashmir. what will be the role of JK police and paramilitary forces during election, CRPF DG R.R Bhatnagar tells aajtak reporter kamaljeet sandhu.

Advertisement
Advertisement