जम्मू-कश्मीर में भारतीय आर्मी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. भारतीय जवानों पर वहां आतंकी हमले होते हैं, तो उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है. अब हाल ही में एक ओर मामला सामने आया है, जहां पर कुछ कश्मीरी युवकों सीआरपीएफ के जवान को लात मारता हुआ दिख रहा है. लेकिन फिर भी जवान ने युवक को कुछ नहीं कहा. घटना के बाद सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा है कि यह वायरल वीडियो बडगाम के इलाके का हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान का है.