जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के दिन का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बिगड़ैल युवक सीआरपीएफ के एक जवान की पिटाई कर रहे हैं. उनका वीडियो बना रहे हैं. लेकिन सुरक्षा बल धैर्य बनाए हुए हैं. हाथ में हथियार है ...लेकिन गुंडागर्दी पर उतारू युवकों पर सख्ती के इस्तेमाल से बच रहे हैं.कश्मीर में जवानों पर पत्थर फेंकने वाले भाड़े के टट्टुओं को तो आपने दर्जनों बार देखा होगा.. इलाके के गीदड़ नहीं देखे होंगे. जरा देखिए ये तस्वीर... य़े तस्वीर उस दिन की है जिस दिन वहां उपचुनाव हो रहे थे.