scorecardresearch
 
Advertisement

देश के लिए सब कर लिया बर्दाश्त!

देश के लिए सब कर लिया बर्दाश्त!

कश्मीर में चुनाव के दौरान सीआरपीएफ़ के जवानों के साथ अलवावादियों की बदसुलूकी का जो वीडियो देख कर पूरे देश का खून खौल उठा था, अब सीआरपीएफ के उन्हीं जवानों में से एक ने वहां के हालात बयान किए हैं. एक इंटरव्यू में इस बहादुर जवान ने कहा कि कैसे अलगाववादियों ने उसके साथ बदमीज़ी की पाकिस्तान ज़िंदाबाद बोलने के लिए उस पर दबाव बनाया, लेकिन कैसे वो देश के लिए सबकुछ सह गया.

Advertisement
Advertisement