सुकमा में नक्सलियों के खूनी हमले के चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन जवानों का हौंसला जरा भी पस्त नहीं पड़ा है. सुकमा में बुरकापाल के जकरकुंडा के घने जंगल में गश्त जारी है. तलाश हो रही है उन नक्सलियों की, जिन्होंने 24 अप्रैल को यहां की जमीं को खून से लाल कर दिया था.