बीएसएफ के जवान ने खाने की शिकायत की तो पूरे देश में हड़कंप मच गया. वो हड़कंप अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और जवान ने समस्याओं का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. सीआरपीएफ के इस जवान ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि CRPF जवानों का दर्द दूर किया जाए.खराब खाने के वीडियो पर BSF ने गृह मंत्रालय को कल सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, जवानों को सुविधा और ड्यूटी के हालात का जिक्र, MHA को फाइनल रिपोर्ट का इंतजार. इस विवाद पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने NSA डोवाल, रॉ प्रमुख के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव ने जांच पर दी जानकारी. जवान तेज बहादुर के आरोपों के बाद खाने को लेकर बीएसएफ का नया फैसला, सुधार के लिए ऑडिट कराने और सुझाव मांगने जैसी पहल.