शिकायती वीडियो जारी करने वाले CRPF जवान को उनके बॉस का ही समर्थन मिला है. आजतक से खास बातचीत में सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने कहा है कि आर्मी की तरह सुविधाओं का मुद्दा वो पहले ही सरकार से उठा चुके हैं.आपको बता दें कि बीएसएफ के जवान ने खाने की शिकायत की तो पूरे देश में हड़कंप मच गया. वो हड़कंप अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और जवान ने समस्याओं का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. सीआरपीएफ के इस जवान ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि CRPF जवानों का दर्द दूर किया जाए.