एक अनार, सौ बीमार की कहानी पुरानी हो गई. नए जमाने की नई कहावत होगी- एक टिकट, 320 दावेदार. झारखंड के कांग्रेस दफ्तर में कुछ ऐसा ही हो रहा है. टिकट पाने वालों की लाइन दिन-ब-दिन लंबी होती जा रही है. फेहरिस्त अब हजारों की हो गई है.