भारत और चीन में तनाव के बीच देश में अब चीनी सामान के बहिष्कार करने की आवाज उठ रही हैं. दिल्ली के कारोबारी भी चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए कारोबारी 'जिसने दिया कोरोना, उससे कारोबार करो ना' के स्लोगन वाले मास्क भी पहने नजर आए. देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की रिपोर्ट.