कश्मीर के पैम्पोर में बुधवार को अलगावदी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने मार्च का आह्ववान किया था लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी. घाटी की सरकार ने पैम्पोर समेत श्रीनगर के 6 दूसरे इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया.