scorecardresearch
 
Advertisement

अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी: सूत्र

अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी: सूत्र

मोदी की सुनामी में कांग्रेस की जो गत हुई है. उससे हर कोई हैरान है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना गढ़ भी नहीं बचा पाए.  सूत्रों के मुताबिक बुरी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने फौरन इस्तीफे की पेशकश की थी.  लेकिन सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने की सलाह दी. सूत्रों के मुताबिक आज की CWC में राहुल इस्तीफा दे सकते हैं.  आज की बैठक में सोनिया और मनमोहन समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे.

fter a humiliating defeat in the Lok Sabha polls, top Congress leaders will deliberate on party losses at a meeting of the working committee slated on Saturday in which party chief Rahul Gandhi is likely to offer his resignation. Murmurs have already started within the party over taking responsibility for the poor performance of the Congress across the country, with some of its leaders already sending in their resignations.

Advertisement
Advertisement