scorecardresearch
 
Advertisement

अम्फान से कोलकाता में तबाही, सेना मदद करने के लिए आगे आई

अम्फान से कोलकाता में तबाही, सेना मदद करने के लिए आगे आई

सरहद पर दुश्मनों से लड़ने वाले सेना के जवान. मुश्किल घड़ी में जनता की सेवा में भी लगे हैं. सुपर तूफान अम्फान से कोलकाता को काफी नुकसान हुआ. कई इलाकों में बिजली के खंभे उखड़ गए. तूफान के बाद से कई इलाके अंधेरे में हैं. कोलकाता शहर में लगभग हर सड़कों पर पेड़ टूट कर गिर पड़े हैं जिससे यातायात बाधित हो गया है. ऐसे में सेना के जवान अब कड़ी मसक्कत कर लोगों के जीवन में फिर से रौशनी लाने का प्रयास कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Personnel of Indian Army and National Disaster Response Force are trying to bring back on track in Kolkata, battered by cyclone Amphan. In response to the West Bengal government request seeking support, the Army sent 5 columns of troops to assist the administration in post-cyclone restoration work. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement