scorecardresearch
 
Advertisement

प. बंगाल पर 'मेहरबान' हुए पीएम मोदी, अम्फान ने म‍िटा दी स‍ियासी तल्खी?

प. बंगाल पर 'मेहरबान' हुए पीएम मोदी, अम्फान ने म‍िटा दी स‍ियासी तल्खी?

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से भीषण तबाही मची है. यहां पिछले 283 साल में आया ये सबसे भयावह तूफान है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान किया है, इसके अलावा जल्द ही केंद्र की एक टीम राज्य में आकर विस्तार से सर्वे करेगी. हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस का संकट है, तब पूर्वी क्षेत्र में तूफान ने प्रभावित किया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi has announced Rs 1,000 crore immediate relief package to West Bengal in view of the devastation and casualties caused by cyclone Amphan in the state. PM Modi has also announced Rs 2 lakh to the families of the deceased and Rs 50,000 each to the persons who sustained serious injuries during cyclone Amphan landfall in the state. Watch this video.

Advertisement
Advertisement