पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब बुलबुल तूफान कमजोर पड़ गया है. लेकिन शनिवार और रविवार दो दिन में इस तूफान ने 8 जानें ले ली. जबकि लाखों हेक्टेयर इलाके में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया. अब दोनों राज्यों के सीएम ने हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया है. देखिए रिपोर्ट.
Cyclone Bulbul made a landfall in South 24 Parganas district on Saturday midnight. Around 8 lives lost in Bengal and Odisha, and left thousands homeless. Watch video.