तूफान निसर्ग खतरनाक हो सकता है. तूफान निसर्ग मुंबई और पालघर के नजदीक पहुंच गया है और समुद्र के तट से टकरा सकता है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिनों तक घर के अंदर रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि निसर्ग पहले के चक्रवात के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होगा. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि यहां पहुंचने से पहले वो कमजोर हो जाए. देखें ये रिपोर्ट.
High alert sounded in Maharashtra and Gujarat due to Cyclone Nisarga. The deep depression over the Arabian Sea off the Maharashtra coast has now officially formed into a cyclonic storm. The Cyclone Nisarga is likely to make a landfall at Alibaug on Wednesday. Watch the latest updates on Cyclone Nisarga here.