scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मुंबई पहुंचा निसर्ग तूफान, देखें कितने खतरनाक हैं हालात

VIDEO: मुंबई पहुंचा निसर्ग तूफान, देखें कितने खतरनाक हैं हालात

चक्रवाती तूफान निसर्ग मुंबई में अलीबाग के तट से टकरा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. तूफान निसर्ग से उठ रही लहरें इतनी ऊंची हैं कि समंदर किनारे बंधे जहाज हिल रहे हैं. बता दें कि तूफान के टकराने से पहले मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की आशंका जताई. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार रात 9:48 बजे मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि निसर्ग तूफान के दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं.

Cyclone Nisarga makes landfall along the Maharashtra coast on Wednesday. According to IMD, the process will be completed during next few hours. Strong winds and high tides hit various parts of Maharashtra. Watch the visuals from Alibaug and Ratnagiri.

Advertisement
Advertisement