'फैलिन' नाम का तूफान भारत से महज 450 किलोमीटर की दूरी पर है. और हर घंटे ये और करीब आता जा रहा है. आने वाले 24 घंटे भारत की नजर से बेहद अहम हैं. भारत ही नहीं विदेश की कई एजेसियां इस तूफान पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि कुछ वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये तूफान सुपर सायक्लोन में तब्दील हो सकता है और अगर ये हुआ तो तबाही कई गुना बढ़ जाएगी.