बीती रात कोलकाता में एक मामूली सड़क हादसे के बाद हंगामा हुआ, तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गाड़ी भी जाम में फंस गई. भीड़ कहीं ग़लतफहमी में उनकी कार की ओर ना लपके, यही सोचकर सौरव गाड़ी से उतरे और फिर सड़क पर शुरू हो गई दादा की पंचायत.