दादरी कांड पर गोमांस को लेकर हंगामा हुआ. अखलाक की जान तक चली गई. खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं. अब एक ताजा रिपोर्ट के हवाले से यह पता चला है कि इस पूरे बवाल की जड़ ही खोखली है. जिसे गोमांस कहकर इतना हंगामा किया गया वो असल में बकरे का मीट था.