श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश के नगर-नगर और गली-गली में 'जय कन्हैयालाल की' का उद्घोष गूंज उठा. दिन में भक्तगण दही-हांडी कार्यक्रम में भाग लेकर गोविंदाओं का उत्साह बढ़ाते रहे. मुंबई समेत देश के अन्य भागों में वातावरण भक्तिमय है. फ्लू पर भक्ति भारी पड़ रही है.