scorecardresearch
 
Advertisement

Video: दुन‍िया में सबसे ज्यादा कोरोना के केस भारत में हो रहे दर्ज

Video: दुन‍िया में सबसे ज्यादा कोरोना के केस भारत में हो रहे दर्ज

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, करीब सात लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं भारत में इस हफ्ते 2.5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और 15 लाख लोग ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा 54,859 लोग 24 घंटे में ठीक हुए हैं, सबसे अधिक टेस्ट इसी हफ्ते किया गए. भारत में प्रति 10 लाख 18320 टेस्ट किया जा रहा है, ये WHO की गाइडलाइन से कहीं ज्यादा है. लेक‍िन दूसरे देशों के मुकाबले भारत में हर दिन सबसे ज़्यादा कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं. देखिए ये आंकड़े.

On August 10, India woke up to yet another low - the number of deaths overnight had crossed 1,000, pushing India firmly into the league of countries with frightening Covid-19 mortality. But daily Covid-19 cases are rising fastest in India now, even more than in the US. Watch the video.

Advertisement
Advertisement