दाल-चावल भारत का सबसे सादा, सबसे मशहूर और सबसे प्रचलित भोजन है. इसे बनाना भी आसान होता है और पचाना भी और अब इसी दाल-चावल को दुनिया के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे अच्छा भोजन माना है. मशहूर नेचर पत्रिका में प्रकाशित एक नये रिसर्च में पता चला है कि दाल-चावल कई तरह के Genetic Disorder से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है.
Dal- Chawal is considered as one of the simplest and the most famous food in India. It is easy to cook Dal- Chawal (pulses- rice). Now, according to the research done by Luebeck University, it has been found that Indian food, Dal Chawal helps to fight with Genetic Disorder. Watch video.