ग्रेटर नॉएडा में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दबंग दलित समुदाय के युवक की वेज बिरयानी बेचने को लेकर जमकर पिटाई करता है. वो जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर उसे गाली देता है. पुलिस की मानें तो पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. बिरयानी वाले के मुताबिक उसने जब दबंगों को खाने को हाथ लगाने से रोका तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी.
A Dalit man was thrashed in Greater Noida, allegedly for selling biryani. The video of the incident has gone viral on social media. According to the biryani seller, he was beaten up for asking the accused not to touch the food. Meanwhile, a compalint has been filed against four accused.