पहले गाली दी गई, फिर पैंतालीस हजार का जुर्माना किया गया. इतने से भी मन नहीं भरा तो जीभर के लाठियों से मारा गया. ये सारा कुछ इसलिए क्योंकि उन्होंने गांव के सार्वजनिक नल का पानी पी लिया था. दलित होने की ये सज़ा दी गई राजस्थान के बीकानेर में.