राजस्थान के जालौर में एक दलित युवक के साथ गांववालों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. ग्रामीणों ने अवैध संबंधों के आरोप में दलित युवक के सिर के बाल काट दिए और जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे निर्वस्त्र कर उसके नंगे बदन पर जमकर कोड़े बरसाए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने दलित युवक से मारपीट मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई. वीडियो देखें.