हाल के दिनों में दलितों के उत्पीड़न व हत्या की घटनाओं को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है. फरीदाबाद में 4 दलितों को जिंदा जलाने की घटना पर मायावती ने कहा, 'हरियाणा दिल्ली से सटा है. जिस जगह पर आग लगाई गई, वहां पर पुलिस का पहरा था. इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी को दलितों की कोई चिंता नहीं है.'
dalits are not safe under bjp rule says mayawati