वैश्विक आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में हाफिज सईद के लिए अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. इस पर संयुक्त राष्ट्र की समिति ने रोजमर्रा के खर्चों के लिए हाफिज सईद को अपने खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान Anti- terrorist front के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने पाकिस्तान रक्षा विशेषज्ञ को जमकर सुनाया.
Pakistan has requested the UN to allow Hafiz Saeed to withdraw 1,50,000 Pak Rupees from his frozen bank accounts. The UN committee has allows Hafiz Saeed to use his bank account for basic expenses to help his family. Chairman of Anti-terrorist front M.S Bitta, during a live show, slammed Pakistani Defence Specialist Qamar Chima for defending the move by Pakistan.