scorecardresearch
 
Advertisement

'अमीर भारतीयों से आपको क्या दिक्कत?' राघव चड्ढा से रोहित सरदाना का सवाल

'अमीर भारतीयों से आपको क्या दिक्कत?' राघव चड्ढा से रोहित सरदाना का सवाल

मजदूरों को बसें मुहैया कराने के नाम पर उत्तर प्रदेश में तलवारें खिंच गई हैं. कांग्रेस कह रही है कि हम 1000 बसें मुहैया कराने को तैयार हैं, यूपी सरकार कह रही है कि बसें हैं तो हमें मुहैया कराओ लेकिन साथ ही शर्तें भी सामने रख रही हैं. इस बीच प्रियंका वाड्रा ने एक और चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि आगरा प्रशासन बसों को एंट्री नहीं दे रहा है. कांग्रेस का आऱोप है कि यूपी सरकार मजदूरों की बस के नाम पर राजनीति कर रही है. हजारों मजदूर जब सड़कों पर हैं, तो उनकी घर वापसी पर इस कांग्रेस और यूपी सरकार के बीच का संग्राम है. इस मुद्दे पर बहस के दौरान आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अमीर भारतीयों पर तंज कसा. जिसके बाद रोहित सरदाना ने उनसे सवाल किया कि आपको अमीर भारतीयों से क्या दिक्कत है? इसपर क्यो बोले राघव चड्ढा, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The political battle between the Congress and the Yogi government in Uttar Pradesh over transportation of migrant workers witnessed new twists on Tuesday as Priyanka Gandhi Vadra offers to run 1,000 buses. After this offer, a game of shuttling letters between the two parties has been started. During the debate on the issue, the leader of Aam Admi Party, Raghav Chadha, took a dig at the rich Indians. After which Rohit Sardana questioned him, what problem does he have with rich Indians? What did Raghav Chadha replied on this, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement