scorecardresearch
 
Advertisement

इंदौर में हेल्थवर्कर्स पर हमले को लेकर क्या बोले जफरयाब जिलानी?

इंदौर में हेल्थवर्कर्स पर हमले को लेकर क्या बोले जफरयाब जिलानी?

मध्य प्रदेश का शहर इंदौर कोरोना का नया केंद्र बनकर सामने आया है. यहां एक के बाद एक मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरे जोर शोर से इसे नियंत्रित करने में जुट गया है. उधर, इंदौर में कोरोना संदिग्ध की सैंपलिंग करने पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हुए हमले की देश भर में चर्चा हो रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप के जरिए कुछ अफवाहों को फैलाए जाने के बाद कुछ लोगों द्वारा कोरोना की जांच और रोकथाम में असहयोग करने की बात सामने आई है. हालांकि, सरकार और समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों ने अपील की है कि जनता लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करे और इसी में सभी की भलाई है. इस बारे में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी से जुड़े जफरयाब जिलानी से भी सवाल हुए. उन्होंने हमले की घटनाओं की निंदा की. सुनें उन्होंने और क्या कहा. देखें पूरा वीडियो.

Four people have been arrested for attacking doctors in Indore of Madhya Pradesh. Police are now identifying the rest of the people who were involved in attacking doctors. Today in the debate show Dangal, Zafaryab Jilani from the Babri Masjid Action Committee spoke over the issue. Watch video.

Advertisement
Advertisement