आज 25 जून है, वो दिन जब आज से 45 साल पहले इंदिरा गांधी की सरकार ने इमरजेंसी लगाई थी. बीजेपी हर साल इस दिन के बहाने कांग्रेस को घेरती है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी का तीखा हमला हुआ है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने सीधे कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी को घेर लिया है. उन्होंने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए और कहा कि देश में लोकतंत्र तो बहाल हो गया लेकिन कांग्रेस में आज तक लोकतंत्र नहीं आया है. बीजेपी के ये सीधे हमले ऐसे वक्त पर हैं जब सोनिया और राहुल चीन से लेकर कोरोना के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी पर आक्रामक हैं. कांग्रेस ने अपने पलटवार में कहा है कि आपातकाल की बात करने वालों ने सभी संस्थाओं का दमन किया है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के लिए राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष ने हिस्सा लिया. बहस के दौरान आशुतोष ने बोलने की आजादी को लेकर अपनी राय रखी. इसी के दौरान आशुतोष ने एंकर रोहित सरदाना को पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की चुनौती दी. तो देखें कैसे रोहित सरदाना ने आशुतोष की इस चुनौती का जवाब दिया.
45 years ago on this day National Emergency was imposed in the country. On the 45th anniversary of National Emergency, BJP has targeted Congress. Amit Shah has directly targeted the Congress party. Today during a deabte on the same topic, Political analyst Ashutosh challenged anchor Rohit Sardana to ask questions to PM Narendra Modi. Watch the video to know how Rohit Sardana replied.